गोमो (धनबाद)। हरिहरपुर थाना अंतर्गत चमड़ा गोदाम में जमीन विवाद को लेकर बुधवार की सुबह दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान लाठी, रड के प्रहार के साथ साथ ईंट और तेजाब फेंका गया। इस घटना में दोनों पक्ष के महिला, पुरुष तथा बच्चे समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बुधवार को एक पक्ष के घायल पुरानी बाजार निवासी लव कुमार स्वर्णकार एवं उनके भाई गोपाल सोनी, रीता गुप्ता, 12 वर्षीय नंदनी कुमारी हरिहरपुर थाना पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की। दूसरे पक्ष के जख्मी थाने नहीं आकर इलाज कराने धनबाद चले गए।
जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई
घायल लव कुमार ने थाना में चैता पंचायत के खेराबेड़ा गांव निवासी बिनोद महतो सहित अन्य के खिलाफ जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश तथा जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
थाना प्रभारी गिरधर गोपाल ने कहा कि जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना घटी है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।