भोपाल। पिपलानी क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुरुआती जॉच में मृतक के पास कोई सुसाइड नोट या अन्य सुराग नहीं मिलने से फिलहाल खुदकुशी के कारणो का खुलासा नही हो सका है। मृतक बिहार का निवासी था, उसके परिजनों के आने के बाद शव को पीएम कराया जाएगा। पुलिस के मुताबिक मूलतः बिहार का रहने वाला रोहित राज पुत्र सुरेश वर्मा (26) न्यू अशोक विहार कालोनी आनंद नगर में किराए से रहते हुए कोकता स्थित एक साफ्टवेयर कंपनी में काम करता था। मंगलवार सुबह उसके कमरे से दुंर्गध आने पर मकान मालिक का बेटा विशाल उसके कमरे में देखने गया तो उसे रोहित का शरीर फंदे पर लटका नजर आया। सूचना मिलने पर पहुची पुलिस ने घटनास्थल की जॉच के बाद मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन को जप्त कर लिया है। बताया गया है की मृतक को ट्रांसफर पूणे हो गया था, लेकिन वह वहॉ गया नहीं था, ओर 15 दिन पहले ही इस कमरे पर रहने आया था। जांच टीम का कहना है कि परिजनों के बयान के साथ ही अन्य बिदुंओ की पड़ताल की जा रही है, जॉच पूरी होने के बाद ही खुदकुशी के सही कारणों का पता चल सकेगा।
युवक ने घर में फांसी लगाकर की खुदकुशी
आपके विचार
पाठको की राय