बिलासपुर । अपने प्रेम जॉल में फॅसाकर शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाने वाला आरोपी चढ़ा सिरगिट्टी पुलिस के हत्थे। घटना के बाद से आरोपी फरार होकर लुक छिप रहा था। आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर। सिरगिट्टी थाना से मिली जानकारी के अनुसार मामला इस प्रकार है कि प्रार्थीया 7 अप्रैल को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि इसकी नाबलिग पुत्री को अर्पन डेविड निवासी गौर कालोनी तिफरा द्वारा अपने प्रेम जॉल मे फॅसाकर शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाकर शादी करने से इंकार कर दिया है। जिस पर अपराध पंजीबध्द कर तत्काल थाना प्रभारी द्वारा आरोपी अर्पन डेविड का पता तलाश कर बस स्टैण्ड तिफरा के पास मिलने पर पकडकर थाना लाकर कडाई से पूछताछ करने पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाना स्वीकार किया। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर। आरोपी के खिलाफ धारा -376 (2)(द) भादवि 4, 6 पोक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही की गईं। गिरफ्तारी की सूचना से वारिसान को अवगत कराकर आज 8 अप्रैल को न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आरोपी गिरफ्तार - अर्पन डेविड पिता अजय डेविड उम्र 19 वर्ष निवासी गौर कालोनी तिफरा थाना सिरगिट्टी। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक भारती मरकाम, प्र.आर. 666 विजय शर्मा, आरक्षक केशव मार्को एवं महिला आरक्षक सोनजीरा खलखो की अहम भूमिका रही।
दैहिक शोषण का आरोपी गिरफ्तार
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय