भोपाल। कोहेफिजा थाना इलाके में रहने वाले दुकानदार के सूने मकान को अपना निशान बनाकर अज्ञात बदमाश सोने-चांदी के जेवरात, 65 हजार की नकदी समेत लाखों का माल बटोरकर चंपत हो गए। घटना का पता फरियादी को कई दिन बाद उस समय लगा जब उसने पैसो की आवश्यकता होने पर अलमारी खोली थी। थाना पुलिस के अनुसार साजिदा नगर कोहेफिजा में रहने वाले 40 वर्षीय इकराम खान ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि वह इलाके में ही खाने की दुकान संचालित करते हैं। इन दिनो त्यौहारी सीजन के कारण उनकी दुकान देर रात तक खुली रहती हैं। वहीं सेहरी के समय उनके बच्चे बाहर टहलने चले जाते हैं, उस समय घर सूना रहता है। बीती 27 मार्च को इकराम ने घर की अलमारी में नगदी रखी थी। 5 अप्रैल को देर शाम साढ़े सात बजे जब पैसौ की आवश्यकता होने पर उन्होने अलमारी खोली तो उसमें रखे 65 हजार की नगदी सहित सोने और चांदी के सेट, सोने-चांदी के कान के टॉप्ससोने की लौंग के साथ ही आर्टिफीशियल ज्वैलरी व अन्य जेवरात गायब थे। पहले तो उन्होनें अपने स्तर पर अपने माल की तलाश की लेकिन जब रुपये और जेवरात की कोई जानकारी नहीं लगी तब वह थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
दुकानदार के सूने मकान से चोरो ने उड़ा दिया लाखो का माल
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय