भोपाल। ऐशबाग इलाके में अज्ञात चोरो ने किराना दुकान का शटर उठाकर बदमाश दराज में रखी 60 हजार की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस के मुताबिक फरियादी मोहम्मद जैद ने बतायाक की वह हाता सिकंदर कुली मस्जिद के पास जैद जनरल स्टोर के नाम से किराने की थोक दुकान चलाते हैं। सोमवार को उनकी दुकान पर माल आने वाला था, जिसका पैमैंट करने के लिये उन्होंने 50 हजार की नगदी सहित दिनभर के कलेक्शन का पैसा करीब दस हजार रुपए दराज में रखा हुआ था। शाम करीब पांच बजे वह दराज में ताला लगाकर बिना शटर गिराये नमाज पड़ने के लिए चले गए। नमाज के बाद जब वह वापस लौटे तो दुकान का शटर उठा हुआ नजर आया। शक होने पर उन्होने अंदर जाकर दराज खोलकर देखी तो अंदर रखे 60 हजार रुपए गायब थे। फरियादी जैद ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो एक अज्ञात व्यक्ति शटर उठाकर दुकान के अदंर आकर दराज से रुपये निकालकर जाते हुए नजर आया। जॉच के बाद अज्ञात के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर पुलिस फुटेज के आधार पर उसकी तलाश कर रही है।
दुकान का शटर उठाकर 60 हजार की नगदी उड़ाई
आपके विचार
पाठको की राय