जेपी अस्पताल में आधी रात में उपद्रवियों ने की मारपीट

भोपाल के जेपी अस्पताल में बीते रविवार-सोमवार की रात दो पक्षों ने जमकर हंगामा किया। करीब 45 मिनट तक 15-20 लोगों की भीड में शामिल महिलाओं ने अस्पताल परिसर में रखे गमलों से हमला करना शुरू कर दिया। उपद्रवियों ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लगे पार्टीशन के कांच तोड दिये। इस दौरान ड्यूटी पर अस्पताल की चैकी में सिर्फ एक पुलिस जवान मौजूद था। उपद्रव देखकर मरीजों के साथ-साथ डाॅक्टर और स्टाॅफ भी डरे सहमे रहे। इस मामले में आयोग ने कलेक्टर, उप पुलिस महानिरीक्षक तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, भोपाल से जांच कराकर तथ्यात्मक प्रतिवेदन सात दिवस में मांगा है।