बलिया। बलिया में मां की डांट से नाराज एक किशोरी ने जहर खाकर लिया उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के मैरीटार गांव में रविवार को पूजा राजभर (14) का मां से किसी बात पर विवाद हो गया मां उने उसे फटकार लगा दी जिससे नाराज किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने अचेतावस्था में पूजा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि पूजा रविवार को अपनी मां के साथ खेत में गेहूं की कटाई के लिए गई थी। इस दौरान पूजा को उसकी मां ने किसी बात पर डांट दिया। पूजा घर वापस लौट गई और विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मां की डांट से नाराज युवती ने खाया जहर, अस्पताल में मौत
आपके विचार
पाठको की राय