भोपाल । पिछले वित्तीय वर्ष में रतलाम मंडल ने बड़ी संख्या में बेटिकट यात्रियों पर जुर्माना लगाया, और उनसे रुपए की वसूली की है। रेलवे ने जुर्माना लगाकर 21 करोड़ 70 लाख रुपए की वसूली की है। इनमें बिना प्लेटफार्म टिकट, बिना टिकट रेल यात्रा, जनरल टिकट पर स्लीपर व एसी कोच में सफर करने वाले यात्री शामिल है।रतलाम मंडल द्वारा सभी वैध यात्रियों को आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए मेल/एक्सप्रेस के साथ-साथ पैसेंजर ट्रेनों और हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है। लेकिन इन ट्रेनों ऐसे कई यात्री भी सफर करते है, जो टिकट नहीं खरीदते है। जिसको लेकर रेलवे हर सालभर टिकट चेकिंग अभियान चलाता है। बताया कि अत्यधिक अनुभवी टिकट जांच टीम द्वारा अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक कई टिकट जांच अभियान चलाए गए। जिससे 21.70 करोड़ रुपये राजस्व मिला है। वर्ष 2023-24 में टिकट चेकिंग से प्राप्त राजस्व वर्तमान वर्ष के लक्ष्य 20.82 करोड़ रुपये से 4.21 प्रतिशत ज्यादा है। सिर्फ मार्च माह में ही बिना टिकट जांच अभियान में कुल 2.57 करोड़ रुपये की राशि वसूल की गई, जो इस वर्ष की अवधि में एक महीने में सर्वाधिक राजस्व है। रतलाम मंडल के पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि रेल यात्रियों को हमेशा टिकट लेकर ही सफर करना चाहिए। क्योंकि जुर्माना की राशि टिकट दर से कही अधिक होती है। टिकट चेकिंग अभियान समय-समय पर चलाया जा रहा है। मंडल को टिकट चेकिंग अभियान में इस बार सबसे ज्यादा राजस्व मिला है।
रेलवे ने बेटिकट यात्रियों से वसूले 21.70 करोड़ रुपये
आपके विचार
पाठको की राय