दमोह । दमोह छतरपुर मार्ग पर सोमवार रात ढाबे से भोजन कर लौट रहे बुलेट सवार तीन युवकों को बटियागढ़ के पास अज्ञात डंपर चालक ने टक्कर मार दी। इसमें एक युवक युवक की मौत हो गई। दो गंभीर रूप से घायल हैं। उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना दमोह बटियागढ़ बाईपास पर हुई है। जानकारी के अनुसार बुलेट सवार नरेश पिता बलराम लोधी 25 निवासी हिंगवानी, गणेश पिता नाथू सिंह निवासी बसिया और उनका एक दोस्त ढाबे से खाना खाकर बटियागढ़ से दमोह मार्ग की ओर जा रहे थे। बायपास के पास दमोह की ओर से आ रहे डंपर चालक ने बुलेट सवार युवकों को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। 108 की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतियागड़ लाया गया। जहां घायल नरेश सिंह लोधी को डॉक्टरों में मृत घोषित कर दिया। एक घायल गणेश सिंह की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। तीसरे युवक का इलाज बटियागड़ में चल रहा है। पुलिस ने मोके पर पहुच कर मामले की जांच शुरू की
दमोह-छतरपुर मार्ग पर ढाबे में भोजन कर लौट रहे बाइक सवारों को डंपर ने मारी टक्कर, एक की मौत
आपके विचार
पाठको की राय