चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार कस्बे में स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी के प्रिंसिपल और डीन ऑफ फार्मेसी डॉ कौशल किशोर को एसओजी की टीम ने सोमवार रात को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ रिपोर्ट अजमेर के सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई गई थी। केस की गंभीरता को देखते हुए अनुसंधान एसओजी को सौंपा गया।
रिपोर्ट में बताया गया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग आरपीएससी अजमेर ने 15 अक्टूबर 2022 को प्राध्यापक हिन्दी स्कूली शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा में सम्मिलित हुई दो छात्राएं ब्रम्हा कुमारी व कमला कुमारी ने मेवाड़ यूनिवर्सिटी से जारी डिग्रियां आरपीएससी में पेश की थीं। जांच में दोनों डिग्रियां फर्जी पाई गई। दोनों डिग्रियां आरोपी प्रिंसिपल कौशल किशोर के साइन और सील से जारी की गई थी।