इंदौर । इंदौर में तेजी से बढ़ रहे नशे के कारोबार और अपराधों के खिलाफ हिंदूवादी संगठन भड़क गए। मंगलवार को हिंदूवादी नेता-कार्यकर्ता परदेशीपुरा थाना पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। इनका कहना है कि शहर में तेजी से अपराध बढ़ रहे हैं। नशे का धंधा भी हर जगह पनप रहा है। पुलिस, प्रशासन और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। परदेशीपुरा थाने पर बजरंग दल के जिला प्रचार प्रमुख अन्नू गहलोत के साथ बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंचे। सभी हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर पहुंचे। अन्नू ने कहा कि हम लोग यहां पर तेजी से बढ़ रहे अपराध और नशे के कारोबार के विरोध में आए हैं। रहवासियों ने कहा कि शहर में खुलेआम चाकूबाजी हो रही है लेकिन पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही। दो दिन पहले रात में राजा और उसके दो साथियों पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। इलाके में खुलेआम नशा बिक रहा है। छेड़छाड़ की वारदातें भी लगातार बढ़ती जा रही है। पुलिस ध्यान ही नहीं दे रही है।
फोर्स बुलाना पड़ी
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के पहुंचने के बाद थाने पर अतिरिक्त फोर्स बुलाना पड़ी। रहवासियों के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और थाने का घेराव भी किया।