भोपाल। गोविंदपुरा थाना इलाके में रविवार रात अज्ञात कार चालक बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया। हादसे में गंभीर रुप से घायल युवक को इलाज के लिये एंबुलेंस की मदद से एम्स पहुंचाया गया था, जहॉ कुछ देर चले इलाज के बाद ही युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मूल रुप से नया बस स्टैंड, उदयपुरा, रायसेन का रहने वाला 23 वर्षीय इमरत पिता गुड्डू हाल ही में बरखेड़ा पठानी में रहते हुए प्राइवेट काम कर रहा था। रविवार रात वह बाइक से बरखेड़ा से लहारपुर की तरफ आ रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार अज्ञात कार चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए उसकी बाइक को टक्कर मार दी। कार की चपेट में आने से इमरत चलती बाइक सहित सड़क पर गिरकर घिसट गया जिससे उसे गंभीर चोट आई थी। वहॉ से गुजर रहे अन्य वाहन चालको ने घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी थी। सूचना मिलने पर पहुंची एंबुलेंस ने इमरत को इलाज के लिये एम्स में भर्ती कराया था। वहां कुछ देर चले इलाज के बाद ही डॉक्टरो ने इमरत को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी पहचान जुटाने के प्रयास शुरू कर दिये है।
कार की टक्कर से घायल बाइक सवार युवक की हॉस्पिअल में मौत
आपके विचार
पाठको की राय