नई दिल्ली । जेएसडब्ल्यू स्टील ने वित्त वर्ष 2023-24 में 2.643 करोड़ टन कच्चे इस्पात का रिकॉर्ड उत्पादन किया जो सालाना आधार पर नौ प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।जेएसडब्ल्यू स्टील ने वित्त वर्ष 2022-23 में एकीकृत आधार पर 2.414 करोड़ टन (एमएनटी) कच्चे इस्पात का उत्पादन किया था।कंपनी ने एक बयान में कहा, 2024 की जनवरी-मार्च अवधि में एकीकृत उत्पादन 67.9 लाख टन रहा जो एक साल पहले की इसी तिमाही के 65.8 लाख टन से तीन प्रतिशत अधिक है।कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में अपने भारतीय परिचालन से 2.555 करोड़ स्टील का उत्पादन किया, जो पिछले वित्त वर्ष के 2.362 करोड़ से आठ प्रतिशत अधिक है।जेएसडब्ल्यू स्टील 23 अरब अमेरिकी डॉलर के जेएसडब्ल्यू समूह का प्रमुख व्यवसाय है।
जेएसडब्ल्यू स्टील ने 2023-24 में रिकॉर्ड उत्पादन किया
आपके विचार
पाठको की राय