गाजियाबाद । स्वर्णजयंतीपुरम निवासी वैशाली चौहान को साइबर ठग ने कॉल करके खुद को बैंक का अधिकारी बताया और फिर उनके क्रेडिट कार्ड पर 3 हजार का मेंटेनेंस चार्ज का भुगतान नहीं करने पर कार्ड बंद करने की धमकी दी। इसके बाद कार्ड की जानकारी लेकर उसने खाते से 90 हजार रुपये क्रेडिट कार्ड के जरिये निकाल लिए।
वैशाली का कहना है कि वह एक कंपनी में नौकरी करती हैं। कॉलर ने उनके क्रेडिट कार्ड पर जो मेंटेनेंस शुल्क बताया। उसे जमा करने का दबाव बनाया था। उन्होंने मना किया तो कार्ड को बंद करने की बात करने लगा। इसके बाद कार्ड बंद करने के लिए उसने एक वेबसाइट खुलवाई और जानकारी ले ली जहां से क्रेडिट कार्ड से 90 हजार की ट्रांजेक्शन हो गई। उन्होंने इस संबंध में बात की तो कॉलर ने जल्द ही रुपये वापस होने का आश्वासन भी दिया। काफी समय बीत जाने के बाद जब कोई रकम वापस नहीं मिली तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ। मामले में उन्होंने मधुबन बापूधाम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। एसीपी कविनगर का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है।
साइबर ठग ने क्रेडिट कार्ड बंद करने का झांसा देकर 90 हजार ठगे
आपके विचार
पाठको की राय