देवास । शासकीय प्राथमिक विद्यालय संजय नगर में प्रधान अध्यापक को पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। इसकी शिकायत विद्यालय की सहायक शिक्षिका पद्मा बाथम ने की थी। शिक्षिका ने बताया कि प्रतिमाह 6 हजार रुपये की मांग की जा रही थी। शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई की। लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने बताया कि आवेदिका पदमा बाथम, शिक्षिका, शा.प्रा. विद्यालय संजय नगर से विद्यालय के प्राचार्य तिलकराज सेम शिक्षिका को झूठी जांच में फंसाने की धमकी देकर 6 हजार रुपये प्रतिमाह रिश्वत की मांग कर रहा था। इसकी शिकायत शिक्षिका ने 4 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त उज्जैन को की। रिश्वत की पुष्टि के लिए शिक्षिका व प्राचार्य की बातचीत की रिकॉर्डिंग कराई गई, जिसमें शिक्षिका के निवेदन पर 5 हजार लेने पर सहमति हो गई। वेतन मिलते ही शिक्षिका को रिश्वत की रकम लेकर पहुंची। वहां प्राचार्य तिलकराज सेम को शिक्षिका बाथम से 5 हजार रुपये लेते रंगे हाथ पकड़ लिया गया।
शिक्षिका से प्रतिमाह पांच हजार रुपये रिश्वत मांग रहा था प्राचार्य, लोकायुक्त टीम ने रंगेहाथ पकड़ा
आपके विचार
पाठको की राय