नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान इयान चैपल का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का निलंबन दिखाता है कि कोरोना महामारी के संक्रमण से क्रिकेट भी सुरक्षित नहीं है। ऐसे में कोविड-19 के कारण भारत में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप को स्थगित या किसी अन्य स्थान पर आयोजित किये जाने की संभावनाओं को खारिज नहीं किया जा सकता है। आईपीएल के 14 वें सत्र में कड़े जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) के बाद भी संक्रमण के मामले सामने आने के बाद इसे निलंबन कर दिया गया था।
चैपल ने कहा कि आम जनता में कोविड संक्रमण के बढ़ने और मौतों तथा कुछ खिलाड़ियों के पॉजिटिव पाये जाने के कारण आईपीएल 2021 का निलंबन इस बात को याद दिलाता है कि यह खेल अभेद्य नहीं है। भारत अभी कोविड-19 की दूसरी लहर से जूझ रहा है तथा यहां हर दिन चार लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। भारत में ही अक्टूबर - नवंबर में टी20 विश्व कप का आयोजन होना है। इस पूर्व क्रिकेटर के अनुसार वर्तमान माहौल को देखते हुए आईपीएल का बीच में ही निलंबन दिखाता है कि भारत में साल के आखिर में होने वाले टी20 विश्व कप को स्थगित या किसी अन्य स्थान पर आयोजित भी किया जा सकता है। महामारी के इस माहौल में पक्के तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता। सब कुछ हालातों पर निर्भर रहेगा
टी20 विश्व कप को स्थगित या निलंबित किये जाने से इंकार नहीं कर सकते : इयान चैपल
आपके विचार
पाठको की राय