गाजियाबाद । गाजियाबाद के खोड़ा थानाक्षेत्र में रहने वाली एक युवती से शादी करने के लिए हरियाणा के यमुना नगर निवासी वर पक्ष ने दहेज में पांच लाख रुपये की मांग की। मांग पूरी नहीं करने पर आरोपियों ने रिश्ता तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी दी। खोड़ा पुलिस ने शिकायत पर दो नामजद समेत तीन पर मुकदमा दर्ज किया है।
निजी कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी के लिए हरियाणा के यमुना नगर में युवक से रिश्ता किया था। दोनों पक्षों में सगाई का कार्यक्रम भी हो चुका है। आरोप है कि 9 जुलाई 2024 को शादी की तारीख तय होने के बाद वर पक्ष ने दहेज में 5 लाख रुपये की मांग की है। मध्यस्थता करने वाला तीसरा व्यक्ति भी उनकी अनुचित मांग में शामिल है। आरोप है कि युवती के भाई ने रिश्ता टूटने पर वर पक्ष से सगाई में खर्च हुए ढाई लाख रुपये मांगे तो आरोपियों ने गाली-गलौज करके जान से मारने की धमकी दी। इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच कर रहे हैं। युवती का मानसिक तनाव दूर करने के लिए उसकी काउंसलिंग कराई जाएगी।
दहेज में 5 लाख रुपये न देने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी, केस दर्ज
आपके विचार
पाठको की राय