गुना । गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र हमेशा सुर्खियों में बना रहता है, क्योंकि पिछली बार यहां पर ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कांग्रेस पार्टी से सांसद का चुनाव लड़ा गया था अब और भाजपा में शामिल होने के बाद यह उनके यहां पर भारतीय जनता पार्टी में पहला चुनाव होने जा रहा है। पिछली बार की तरह इस बार भी सिंधिया का परिवार चुनाव में लगा हुआ है। पिछली बार भी यहां पर प्रियदर्शनी राजे सिंधिया के द्वारा चुनाव कैंपेनिंग की गई थी और अब इस बार भी कुछ दिन पहले ही प्रियदर्शनी राजे सिंधिया के द्वारा यहां पर चुनावी सभा में शामिल हुई थी। अब ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महानार्यमन सिंधिया के द्वारा युवा संवाद सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महानार्यमन सिंधिया ने चाय भी बनाई और कहीं वो समोसे भी तलते दिखे।
साड़ी दुकान पर पहुंचे
इसके साथ ही साड़ी दुकान पर पहुंच कर उन्होंने अपनी मां की साड़ी व्यापारी से बात भी कराई, जिसमें चंदेरी की साड़ी को भी खरीदा और मां जागेश्वरी माता के दर्शन भी किए। यहां पर उन्होंने महिलाओं के साथ भजन भी बैठ कर गाया, जिसके बाद मुंगावली में युवा सम्मेलन में शामिल होकर युवाओं में भारतीय जनता पार्टी को 400 पार के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए भी जीत का जोश भरा।