बिलासपुर । नगर की सामाजिक धार्मिक संस्था श्री झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा विगत 12 वर्षों से चेट्रीचंड्र के अवसर पर भगवान झूलेलाल जी का जन्म उत्सव कार्यक्रम बड़े ही हर्षो उल्लास के संग मनाया जाता है इसी कड़ी में इस वर्ष भी 5 अप्रैल से 9 अप्रैल तक पांच दिवसीय कार्यक्रम आरंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह हवन किया गया आरती की गई प्रसाद वितरण किया गया दोपहर एक से तीन बजे आम भंडारे का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में लोगों ने भंडारा ग्रहण किया संध्या 6 से 7:00 बजे कीर्तन का आयोजन किया गया 7.30 बजे आरती की गई 8 बजे प्रसाद वितरण किया गया। आज के इस कार्यक्रम में अपनी सेवा दी श्री झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष जगदीश हद्ववानी रूपचंद डोडवानी गोपी ठारवानी नानक नागदेव सेवक राम वाधवानी, प्रीतम नागदेव मुरली मलघानी इंद्रजीत गंगवानी विजय हरियानी जगदीश जाग्यासी हरीश हरद्ववानी समेत आदि उपस्थित थे।
पांच दिवसीय चेट्रीचंद्र महोत्सव आरंभ
आपके विचार
पाठको की राय