कोलकाता । पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा है कि चुनाव के बाद जिन स्थानों पर हिंसा की घटनाएं हुईं, वहां स्थिति बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि राज्य में चुनाव नतीजे आने के बाद जिस तरह हिंसा की घटनाएं हो रही हैं, वह किसी भी लोकतांत्रिक देश के लिए शर्मनाक हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने के बावजूद, चुनाव के बाद जिन स्थानों पर हिंसा हुई है, उन स्थानों का दौरा करूंगा। उन्होंने कहा कि अगर आपका वोट आपकी मौत तथा सम्पति के क्षतिग्रस्त होने का कारण बने तो, यह लोकतंत्र के खात्मे का संकेत है।