बिलासपुर । पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में अवैध शराब एवं गांजा एवं नशीली दवाई के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु लगातार आदेशित किया जा रहा है जिसके परिपालन में थाना चकरभाठा क्षेत्रों में सतत् निगाह रखी गई मुखबिर सूचना मिला की दो व्यक्ति भारी मात्रा मे कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहे है थाना चकरभाठा द्वारा टीम बनाकर दबिश देकर आरोपी 1.जय सिंह कुर्रे पिता स्व अवधा कुर्रे उम्र 60 साल निवासी नगाराडीह थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ.ग. के कब्जे से 15 लीटर महुआ शराब कीमती 2000 रुपये एवं आरोपी दिलीप कुर्रे पिता हरप्रसाद बंजारे उम्र 26 साल निवासी नगाराडीह थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ.ग. के कब्जे से के 25 लीटर कीमती 3750 रुपये कुल जुमला 40 लीटर कीमती 5750 रुपये बरामद कर आरोपियो को गिरफ्तार कर आरोपियो के विरुद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया है।
अवैध रुप से कच्ची महुआ शराब बेचते 2 आरोपी गिरफ्तार
आपके विचार
पाठको की राय