रायबरेली । रायबरेली थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक किसान का शव घर के बाहर रखे टिनशेड के नीचे फंदे से लटका मिला। इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को नीचे उतारा। मौत की सही वजह अभी सामने नहीं आई है। मामला आत्महत्या से जोड़कर देखा जा रहा है। पूरे रम्मा मजरे धर्मापुर कैली गांव निवासी रामशंकर (55) घर पर रहकर खेती करता है।
उसकी पत्नी की मौत 12 साल पहले हो चुकी है और बेटा बाहर प्राइवेट नौकरी करता है। वह बहू के साथ घर पर रहता था। बृहस्पतिवार की शाम खाना खाने के बाद वह दरवाजे पर लेट गया। सुबह जब बहू उठी तो उसका शव मवेशियों को बांधने के लिए रखे टिनशेड के नीचे फंदे से लटका मिला। किसान ने फांसी लगाई या किसी ने मारकर उसे लटका दिया। पुलिस इसकी जांच कर रही है। थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजह सामने आएगी। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है।
रायबरेली में किसान का शव टिनशेड के नीचे फंदे से लटका मिला
आपके विचार
पाठको की राय