भोपाल। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मध्य प्रदेश की शेष बची 3 सीटों पर भी प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। इसके तहत मुरैना से पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार तो ग्वालियर से पूर्व विधायक प्रवीण पाठक और खंडवा से नरेंद्र पटेल को टिकट दे दिया गया है।
कांग्रेस के नाम घोषित किए जाने के साथ ही स्थिति स्पष्ट हो गई और अब मुरैना से भाजपा के शिवमंगल सिंह के समक्ष सत्यपाल सिंह सिकरवार चुनाव मैदान में नजर आने वाले हैं। इसी प्रकार ग्वालियर लोकसभा सीट से भाजपा के भारत सिंह कुशवाह का मुकाबला कांग्रेस के प्रवीण पाठक करेंगे। खंडवा लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार नरेंद्र पटेल का मुकाबला भाजपा के ज्ञानेश्वर पाटिल से होना तय है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 28 सीटो पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। वहीं इंडिया गठबंधन के तहत एक सीट सपा के खाते में गई थी, जिस पर खजुराहो सीट से सपा ने अपना उम्मीदवार उतारा था, लेकिन नामांकन में खामियां होने के चलते उसे रिजेक्ट कर दिया गया है। इसके खिलाफ उम्मीदवार कोर्ट जाने की तैयारी में हैं।
कांग्रेस ने मप्र में बचीं 3 सीटों पर भी घोषित किए नाम
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय