बिलासपुर । नगर की समाजिक संस्था सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम की मासिक बैठक विगत दिनों एक निजी हॉटल में सम्पन्न हुई जिसमें संस्था द्वारा किए गए समाजिक, रचनात्मक कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान संस्था के नये अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया भी जारी रही, चूंकि डॉ. हेमंत कलवानी का कार्यकाल समाप्ति की घोषणा से नये अध्यक्ष चयन पर विचार मंथन के पश्चात संस्था के सभी सदस्यों ने एक मत होकर पुन: डॉ. हेमंत कलवानी को ही अध्यक्ष की जिम्मेदारी देने आम सहमति बनी एवं सभी ने हर्ष ध्वनि से इस निर्णय को स्वीकार किया. इस अवसर पर निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. हेमंत कलवानी ने कहा कि संस्था ने जो मुझ पर पुन: भरोसा और विश्वास जताया है मैं उस पर खरा उतरते हुए संस्था को और भी ऊंचाईयों तक लाने का पूरा प्रयास करुंगा, मैं संस्था के सभी सदस्यों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे पुन: सेवा का अवसर दिया.इस अवसर पर प्रवक्ता जगदीश जज्ञासी ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा इस वर्ष एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसकी जानकारी शीघ्र दी जाएगी। बैठक में लक्ष्मन दयालानी, नानक पंजवानी, डॉ. रमेश कलवानी, नरेंद्र नागदेव, प्रकाश जज्ञासी, अशोक हिंदुजा, जगदीश जज्ञासी,श्री चंद दयालानी, रेवा रेलवानी, कन्हैया आहूजा, राजकुमार संतानी, झामनदास, दयाराम लालवानी , नरेश गेहनानी आदि अनेक सदस्य उपस्थित थे।
सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम के डॉ. हेमंत कलवानी बने पुन: अध्यक्ष
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय