बिलासपुर । एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने छात्रों के साथ मिलकर शुक्रवार की सुबह से ही प्रशासनिक भवन में जमकर प्रदर्शन किया। छात्रों ने कुलसचिव हटाओ, विश्वविद्यालय बचाओ का नारा देते हुए अपनी मांगों को लेकर बैठे रहे। बताते चलें कि 22 मार्च को सडक़ दुर्घटना में विश्वविद्यालय की एक छात्रा शैलजा की दुखद मृत्यु हो गई थी वहीं छात्र सेल्फर गंभीर रूप से घायल हो गया था इसके उपरांत एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने तीन सूत्रीय मांग विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने रखा और कहा कि यह मांग जल्द से जल्द पूरी हो। इसके लिए छात्रों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें हजारों छात्रों ने अपनी सहभागिता दी और कहा की हम एबीवीपी के साथ इस विषय को लेकर खड़े हैं। छात्रों ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले कुलसचिव मनीष श्रीवास्तव के कार्यालय को घेरा और जमकर नारे बाजी की, मौका पाकर पीछे के दरवाजे से कुलसचिव भाग गए। गुस्साए छात्रों ने पुरा प्रशासनिक कार्य रोककर सभी प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों को बाहर जाने के लिए कह कर दरवाजा बंद कर दिया जिससे पुरा प्रशासनिक कार्य ठप हो गया। अभाविप जीजीयू इकाई अध्यक्ष आराध्य तिवारी ने कहा कि विश्वविद्यालय के अधिकारियों की मानवता खत्म हो चुकी है एक और छात्र की मृत्यु शरीर को लेकर उसके परिवार वाले घर जा रहे थे वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय के अधिकारी होलिका दहन कर रहे थे जो की बेहद ही दुखद व शर्मनाक है। इकाई मंत्री शशांक सोनवानी ने कहा कि छात्र हितों से जुड़े मुद्दे को कुल सचिव मनीष श्रीवास्तव गंभीरता से नहीं लेते इनका इस पद पर बने रहना हम छात्रों का दुर्भाग्य है इसलिए इन्हें जल्द से जल्द कुल सचिव के पद से इस्तीफा देना चाहिए। लगातार 4 घंटे तक चले आंदोलन के बाद भी जब कोई अधिकारी छात्रों की सुध लेने नहीं आया तो छात्रों ने 3 बजे अपना ज्ञापन कुलसचिव कार्यालय और कुलपति कार्यालय के दीवाल पे चस्पा कर दिया। मौके पर सेंकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। एबीवीपी की पूर्व तीन सूत्रीय मांग की मृतक छात्रा के परिवार को मुआवजा, पूरे प्रकरण की जांच हेतु एक जांच समिति एवं दोषी अधिकारियों के ऊपर कारवाई, विश्वविद्यालय के छात्रों का लाइफ इंश्योरेंस करवाया जाए जिससे भविष्य में उनके साथ ऐसी घटना घटने पर उस छात्र को अथवा उसके परिवार को आर्थिक सहयोग मिल सके। अभाविप के कार्यकर्ता ने कहा कि होस्टल वार्डन, मैट्रन सहित सभी दोषियों पर कार्यवाही होनी चाहिए ताकि छात्रा को न्याय मिल सके। इस मौके पर विभाग संयोजक आयुष तिवारी,महानगर मंत्री जितेन्द्र साहू , रा. का. स. शुभम पाठक, हिमांशु कौशिक, भाव्या शुक्ला, सक्षम पाठक, इंदवर शुक्ला, रमाशंकर साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सीयू में छात्रों का बड़ा प्रदर्शन: मांगो को लेकर करवाया प्रशासनिक भवन बंद
आपके विचार
पाठको की राय