IPL Live Cricket Score, RR vs RCB Indian Premier League 2024 : नमस्कार! आज आईपीएल 2024 के 19वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) से है। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। आरसीबी के लिए इस सीजन अबतक प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और उसने अबतक चार में से सिर्फ एक मुकाबला जीता है, जबकि राजस्थान की टीम फिलहाल टूर्नामेंट में अजेय चल रही है और उसने अबतक अपने सभी तीन मैच जीते हैं।

राजस्थान रॉयल्स को नांद्रे बर्गर ने दूसरी सफलता दिलाई। ग्लेन मैक्सवेल तीन गेंदों पर एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। अच्छी शुरुआत के बाद आरसीबी को दो झटके लग गए हैं। डुप्लेसिस को चहल ने आउट कराकर टीम को पहली सफलता दिलाई थी, जबकि नए बल्लेबाज के रूप में उतरे मैक्सवेल कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। कोहली हालांकि क्रीज पर मौजूद है। कोहली 53 गेंदों पर 73 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ इस मैच से डेब्यू कर रहे सौरव चौहान क्रीज पर मौजूद हैं। 

आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अर्धशतक से चूक गए हैं। राजस्थान के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने टीम को पहली सफलता दिलाई। डुप्लेसिस 33 गेंदों पर 44 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ कोहली और डुप्लेसिस के बीच पहले विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी टूट गई। आईपीएल में आरसीबी के लिए यह 47वीं शतकीय साझेदारी थी जिसका अंत चहल ने किया। 

विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ क्रीज पर टिके हुए हैं। दोनों बल्लेबाजों ने आरसीबी को तेज शुरुआत दिलाई है और 13 ओवर की समाप्ति के बाद स्कोर बिना किसी नुकसान के 115 रन हो गया है। राजस्थान के गेंदबाज अबतक एक भी सफलता हासिल नहीं कर सके हैं। फिलहाल कोहली 47 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 65 रन और डुप्लेसिस 31 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 42 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

विराट कोहली ने राजस्थान के खिलाफ शानदार फॉर्म जारी रखते हुए आईपीएल के मौजूदा सीजन का तीसरा अर्धशतक जड़ दिया है। कोहली का जयपुर में आईपीएल में पिछले नौ मैचों में यह पहला पचासा है। कोहली ने कप्तान फाफ डुप्लेसिस के साथ मिलकर टीम को तेज शुरुआत दिलाई है। 11 ओवर की समाप्ति के बाद आरसीबी ने बिना किसी नुकसान के 98 रन बना लिए हैं। फिलहाल कोहली 40 गेंदों पर 53 रन और डुप्लेसिस 26 गेंदों पर 37 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम को दमदार शुरुआत दिलाई। कोहली अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं। 10 ओवर की समाप्ति के बाद आरसीबी का स्कोर बिना किसी नुकसान के 88 रन हो गया है। राजस्थान के गेंदबाजों को अबतक एक भी सफलता नहीं मिली है। फिलहाल कोहली 37 गेंदों पर 45 रन और डुप्लेसिस 23 गेंदों पर 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले के दौरान इस टूर्नामेंट में 7500 रन पूरे कर लिए हैं। कोहली 34 रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली फिलहाल 32 गेंदों पर 38 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ फाफ डुप्लेसिस 22 गेंदों पर 34 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आरसीबी को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए पॉवरप्ले खत्म होने तक अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली है। छह ओवर की समाप्ति के बाद आरसीबी ने बिना विकेट खोए 53 रन बना लिए हैं। फिलहाल कोहली 25 गेंदों पर 32 रन और डुप्लेसिस 11 गेंदों पर 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इस सीजन यह पहली बार हुआ है जब आरसीबी ने पॉवरप्ले के दौरान कोई विकेट नहीं गंवाया है। वहीं, विराट कोहली इस सीजन पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली इस दौरान अबतक 121 रन बना चुके हैं। 

विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसिस की सलामी जोड़ी ने आरसीबी को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सधी हुई शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने तीन ओवर की समाप्ति तक 29 रन बना लिए हैं। फिलहाल कोहली 12 गेंदों पर 16 रन और डुप्लेसिस छह गेंदों पर छह रन बनाकर खेल रहे हैं। 

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आरसीबी की पारी शुरू हो चुकी है। आरसीबी के लिए कप्तान फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली पारी का आगाज करने आए हैं। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। राजस्थान के लिए तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट पहला ओवर डालने आए। 

राजस्थान रॉयल्सः यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेस, शिमरान हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नांद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल। इंपैक्ट सबः रोवमैन पोवेल, तनुष कोटियान, कुलदीप सेन, शुभम दुबे, आबिद मुश्ताक

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरुः विराट कोहली. फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सौरव चौहान, रीन टॉप्ले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल। इंपैक्ट सबः सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, हिमांशु शर्मा, विजयकुमार विशाक, स्वप्निल सिंह