
मुंबई। वैश्विक बाजारों के मिश्रित रुख के बीच फंडों और खुदरा निवेशकों द्वारा चुनिंदा शेयरों में बिकवाली से देश के शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ खुले।30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार [बीएसई] का सेंसेक्स 16.29 अंक यानि 0.06 फीसद गिरकर 26,614.22 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स में मंगलवार को 33.40 अंकों की बढ़त दर्ज की गई थी। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का निफ्टी भी 8.05 अंक यानि 0.10 फीसद गिरकर 7,956.75 पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान बैंकिंग, एफएमसीजी और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।
ब्रोकरों के अनुसार वैश्विक बाजारों के मिश्रित रुझान और फंडों और खुदरा निवेशकों की मुनाफावसूली का असर भी शेयर बाजार पर दिखाई पड़ रहा है। वहीं, इस हफ्ते का कारोबार का अंतिम दिन होने की वजह का भी असर बाजार पर दिख रहा है। क्योंकि शनिवार-रविवार के अलावा बृहस्पतिवार को गांधी जयंती और शुक्रवार को दशहरे का सार्वजनिक अवकाश होने की वजह से अब बाजार अगले हफ्ते सोमवार को ही खुलेंगे।उधर, एशियाई बाजारों में जापान का निक्कई 0.26 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। जापान के शेयर बाजार आज सार्वजनिक अवकाश की वजह से बंद हैं। अमेरिका का डाओ जोंस मंगलवार को 0.17 फीसद गिरावट के साथ बंद हुआ था।