हरारे । अफ्रीकी देश जिम्बाब्वे ने हाल के महीनों में कीमतों में गिरावट और बढ़ती मुद्रास्फीति से निपटने के लिए नई मुद्रा अपनाने की घोषणा की। अधिकारियों कि कहना है कि इस कदम से जिम्बाब्वे में वर्षों से चले आ रहे मुद्रा संकट पर रोक लगाई जा सकती है। जिम्बाब्वे में नई मुद्रा सोमवार से प्रभावी हो जाएगी। रिजर्व बैंक ऑफ जिम्बाब्वे के गवर्नर जॉन मुशायवानु ने कहा कि नई मुद्रा को जिग कहा जाएगा और यह सोने के भंडार और प्रमुख विदेशी मुद्राओं पर आधारित होगी। मौजूदा मुद्रा जिम्बाब्वे डॉलर हाल के हफ्तों में लगातार दबाव में रही है, जिससे यह दुनिया की सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली मुद्राओं में से एक बन गई। जनवरी से अब तक जिम्बाब्वे डॉलर में 70 प्रतिशत गिरावट आ चुकी है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार अफ्रीकी देश में मुद्रास्फीति पिछले साल दिसंबर के 26.5 प्रतिशत से बढ़कर इस साल जनवरी में 34.8 प्रतिशत हो गई थी। यह मार्च में और भी बढ़कर 55.3 प्रतिशत हो गई।
जिम्बाब्वे नई मुद्रा जिग को अपनाएगा
आपके विचार
पाठको की राय