नई दिल्ली । टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कोरोना महामारी के खिलाफ जारी अभियान में सहायता के तहत अपील 95 हजार रुपये दिये हैं। इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कोरोना पीड़ितों की सहायता के लिए दो करोड़ी रुपये देने के साथ ही सभी लोगों से इस कठिन घड़ी में दान की अपील की थी। विराट और अनुष्का शर्मा का लक्ष्य कोरोना के खिलाफ जारी अभियान के लिए सात करोड़ रुपये की राशि एकत्र करना है। इसी के बाद चहल ने 95 हजार रुपये दान किये पर इसके बाद भी वह सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गये हैं। क्रिकेटर होने के कारण लोग उनसे ज्यादा की उम्मीद कर रहे थे। इस मामले में चहल की आलोचना भी हुई है। 
एक यूजर के अनुसार उन्होंने वास्ताव में 95 हजार रुपये दिए हैं या नहीं।  वहीं एक अन्य का मानना है कि दान अपनी  इच्छा से होता है पर उन्हें देखना चाहिये कि वह अपनी कुल कमाई से कितना दान करते हैं। एक अन्य ने लिखा , 'करोड़ों रुपये कमा रहे हैं और दान केवल 95 हजार रुपये कर रहे हैं।'