बगदाद । इराक में तथाकथित इस्लामिक प्रतिरोध का हिस्सा रहे शिया सशस्त्र समूहों ने कहा कि उन्होंने उत्तरी इजरायल के हाइफा में तेल रिफाइनरियों पर हमला किया।
समूहों ने कहा, शनिवार तड़के, इराक में इस्लामिक प्रतिरोध के मुजाहिदीन ने हाइफा में हमारे कब्जे वाले क्षेत्रों में तेल रिफाइनरियों पर ड्रोन से हमला किया। इराकी सशस्त्र समूहों ने कहा कि वे कब्जे का विरोध करने और गाजा पट्टी में अपने लोगों का समर्थन करने साथ ही निहत्थे फिलिस्तीनी नागरिकों के नरसंहार के जवाब में अभियान के दौरान दुश्मन के गढ़ों को नष्ट करना जारी रखने वाले है।
शिया सशस्त्र समूहों ने हाइफा में तेल रिफाइनरियों पर हमला किया
आपके विचार
पाठको की राय