नई दिल्ली । होंडा कार्स इंडिया ने रयुटो शिमिज़ु को कंपनी का नया डायरेक्टर (मार्केटिंग और सेल) नियुक्त किया है। उन्हें युइची मुराता की जगह नियुक्त किया गया है। बता दें कि युइची मुराता ने होंडा मैक्सिको के अध्यक्ष का पद संभाला है। मोटर वाहन विनिर्माता कंपनी ने एक बयान में कहा कि शिमिज़ु 25 वर्षों से अधिक समय से होंडा के साथ जुड़े हैं। वह कंपनी के लिए जापान, चीन और थाईलैंड सहित कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में काम कर चुके हैं। होंडा कार्स इंडिया में शामिल होने से पहले वह 2021-2023 तक होंडा ऑटोमोबाइल (थाईलैंड) कंपनी लिमिटेड में व्यावसायिक नियोजन कार्यालय के प्रभारी थे। जापान की प्रमुख वाहन कंपनी होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड अपनी भविष्य की विकास रणनीति के तहत अपने प्रमुख बाजार भारत में निवेश करना जारी रखेगी। इसके साथ ही कंपनी अपने वाहनों के विद्युतीकरण में तेजी लाएगी। कंपनी का लक्ष्य 2050 तक कॉर्बन निरपेक्षता हासिल करने का है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। होंडा मोटर के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तोशीहिरो मिबे ने कंपनी के मुख्यालय में भारतीय पत्रकारों से कहा कि वैश्विक स्तर पर होंडा अन्य कंपनियों के साथ गठजोड़ और सहयोग के लिए तैयार है। लेकिन यह गठजोड़ परिवहन के क्षेत्र में सभी के लिए लाभ का होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी रणनीति 2050 तक कार्बन निरपेक्षता हासिल करने की है। इसके लिए हमने 2030-35 और 2040 के लिए लक्ष्य तय किए है। होंडा के लिए भारत एक बड़ा बाजार है। यह ऐसा बाजार है जहां कार और दोपहिया दोनों में विद्युतीकरण तेजी से हो रहा है। भारत में अपने परिचालन के पुनर्गठन के साथ होंडा ने इस साल जून में वर्ष 2030 तक देश में अपने पूर्ण इलेक्ट्रिक मॉडल सहित पांच नए स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) उतारने की योजना की घोषणा की थी। कंपनी भारत में अपनी स्थिति को बेहतर करने का प्रयास कर रही है, क्योंकि वहां यात्री वाहन खंड में एसयूवी सबसे तेजी से बढ़ता बाजार है।
होंडा कार्स इंडिया ने रयुटो शिमिज़ु को बनाया नया निदेशक
आपके विचार
पाठको की राय