हमीरपुर । पुलिस ने दविश देकर पुलिस थाना नादौन के अंर्तगत जलाड़ी के हरमंदिर मंडियालां गांव में शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। जिसकी क्षेत्र में खासी चर्चा है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव के जगजीत सिंह के मकान में अवैध शराब रखी है। पुलिस टीम ने जब जगजीत सिंह के मकान में दविश दी तो तलाशी के दौरान 40 पेटी देश शराब की बरामद की गयी।
एडिशनल एसपी हमीरपुर राजेश शर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिस आधार पर पुलिस टीम ने दविश दी तो एक मकान में 40 पेटी अवैध शराब की पकड़कर आरोपी जगजीत सिंह के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज करके अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने मकान में छिपाकर रखी 40 पेटी देशी शराब की पकड़ी, केस दर्ज
आपके विचार
पाठको की राय