बिलापसुर । वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री और पूर्व महापौर श्रीमती वाण राव आज दोपहर वायपुर में भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन के समक्ष भाजपा में शामिल हो गई है । एन लोकसभा चुनाव के वक्त श्रीमती राव का भाजपा प्रवेश बिलासपुर में कांग्रेस को तगड़ा झटका है ।श्रीमती राव बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुकी है ।महिला कांग्रेस की कुछ और प्रमुख नेत्रियां भाजपा में शामिल हो सकती है ।यह पता लगा है कि महिला कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिता रावते जब दो दिन पूर्व भाजपा में शामिल हुई थी तभी से यह लगने लगा था कि महिला कांग्रेस की कई बड़ी नेत्रियां भाजपा में शामिल हो सकती है ।जिसकी शुरुआत श्रीमती वाणी राव ने की है वे महिला की राष्ट्रीय पदाधिकारी रह चुकी है ।वे प्रदेश कांग्रेस की वर्तमान में उपाध्यक्ष थी ।कल जब कांग्रेस भवन में बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित था तो भी श्रीमती राव उसमे शामिल नहीं हुई तभी से यह संकेत हो चुका था कि वे भाजपा में जा रही है। कांग्रेस छोडऩे और भाजपा में शामिल होने के वास्तविक कारणों को जानने श्री मती राव से संपर्क करने जा प्रयास किया गया लेकिन वे रायपुर से लौटी नही थी जिससे उनसे बात नही हो पाई ।
पूर्व महापौर और प्रदेश कांग्रेस की उपाध्यक्ष वाणी राव भाजपा में हुई शामिल
आपके विचार
पाठको की राय