बिलापसुर। जिले के सीपत थाना इलाके में चोरी की बड़ी वारदात को चोरों ने अंजाम दिया है, जिसमे करीब 8 लाख रु की चोरी हुई है। जानकारी के अनुसार गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात सीपत थाना क्षेत्र मके ग्राम पंधी में रहने वाले दीवान परिवार के घर चोरों ने धावा बोलकर कर नगद रकम समेत लाखों के जेवरात पर हांथ साफ कर दिए, चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात चोरों ने घर में रखी 7/8 पेटी और 3 अलमारी में रखे नगद रकम के साथ ही अलमारी में रखे जेवर और पेटियों को लेकर रफू चक्कर हो गए। पंडित अभिषेक धर दीवान और उनका परिवार गुरुवार को खाना खाने के बाद सोने चले गए, इसी बीच देर रात चोर पीछे के दरवाजे से घर के अंदर घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया, और बाहर जाकर बड़े ही आराम से पेटियों की तलाशी ली, और कुछ दूरी पर स्थित खेत में पेटियों को में रखे कीमती सामान को निकाल कर पेटियों को वही छोड़ दिया। जानकारी के अनुसार जिस घर में चोरी की घटना हुई है वहां 25 कमरे है, दीवान परिवार पंधी का मालगुजार परिवार है. यहां नागेश धर दीवान और प्रमोद धर दीवान का परिवार रहता है. चोरों ने घटना को अंजाम देने से पहले अलग-अलग तीन कमरों में सो रहे सात लोगों को बाहर से दरवाजे में लॉक लगाकर बंद कर दिया. सुबह जब 3:30 नींद खुली तो देखा कि दरवाजा नहीं खुल रहा है, इसकी सूचना घरवालों ने तत्काल अभिषेक धर दीवान और अंकुर धार दीवान को दिया,जब वह पंधी पहुंचे तो,घटना की जानकारी लगी.बहरहाल चोरी की घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच कर रही है।
परिवार सोता रहा और चोर ले उड़े नगद समेत सोने चांदी के जेवर, 8 लाख रु की चोरी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय