भोपाल। राजधानी की ऐशबाग पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को दबोचा है, जो वाहन चोरी के मामले में नो सालो से फरार चल रहा था।
पुलिस के अनुसार 12 अक्टूबर 2015 को अशोका इन्कलेव अफ्सरा टाकीज रायसेन रोड निवासी फरियादी अरशद अरीश कुरैशी पिता अशरफ हुसैन कुरैशी (20) ने रिर्पोट दर्ज कराते हुए बताया था कि तीन दिन पहले 9 अक्टूबर 2015 को रात करीब 11.30 उसने अपनी पल्सर बाइक अपने अपार्टमेंट के सी ब्लाक की पार्किंग मे लॉक लगा कर खडी की थी। अगली अलसुबह करीब 6 बजे देखा तो उसकी मोटर साईकिल पार्किग से गायब हो चुकी थी। जॉच के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 का मामला कायम कर जॉच शुरु की। काफी खोजबीन के बाद भी प्रकरण में पुलिस के हाथ न तो आरोपी लगा और न ही चोरी गई बाइक मिल सकी। इसके बाद पुलिस ने मामले में 20 नंवबर 2015 को खात्मा लगा दिया लेकिन आरोपी की सुरागशी के प्रयास जारी रहे। बाद में फरियादी अरशद से मिली सूचना पर पुलिस ने उसकी बाइक कबाड़खाने से जप्त की थी, जिसे फरियादी ने अदालस से सुपुर्द नामें पर ले लिया था। वहीं मामले में पुलिस ने बाइक चोरी के आरोपी लक्ष्मण पाल एवं पप्पू पाल की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु किये। बाद में 15 जनवरी 2020 को पुलिस ने आरोपी लक्ष्मण पाल को गिरफतार कर लिया था, लेकिन पप्पू पाल पिता सुमेर सिंह पाल नि.ग्राम गंगरबाडा थाना करारिया जिला विदिशा फरार चल रहा था। बीते दिन पुलिस को मुखविर से सूचना मिली की फरार आरोपी पप्पू पाल अपने गॉव गंगरबाडा थाना करारिया जिला विदिशा में रह रहा है। इसके बाद टीम विदिशा पहुंची और घेराबंदी कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
9 साल बाद वाहन चोरी का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय