जपला (पलामू)। हुसैनाबाद अनुमंडल मुख्यालय के जेपी चौक के समीप पूर्व उपप्रमुख यमुना सिंह के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक हुई।
इसमें रविवार को दिन के 11 बजे हैदरनगर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के आगमन को लेकर कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गई।
बैठक में ये कहा गया
बैठक में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविंद्र कुमार सिंह व रामप्रवेश सिंह ने कहा कि हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्षों के अलावा कुल 341 बूथों के कार्यकर्ताओं को विभिन्न माध्यमों से सूचना दे दी गई है।
कहा कि हरिहरगंज, पिपरा, उर्दवार, हुसैनाबाद शहरी व ग्रामीण, हैदरनगर व मोहम्मदगंज के मंडल अध्यक्षों ने 200 से अधिक वाहनों से ग्रामीण समर्थक व ग्रामीणों को इस चुनावी जनसभा में लाने का संकल्प लिया।
बैठक में ये लोग हुए शामिल
बैठक में रामराज मेहता, नीरज कुमार सिंह, उमेश चंद्र शिव, बल्लू बलराम, अजय प्रसाद गुप्ता, संजय मेहता सहित अन्य मंडल अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं ने हैदरनगर हाईस्कूल मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल का जाएजा लेने के बाद कहा कि आगंतुकों के लिये भीषण गर्मी को देखते हुए समुचित पेयजल व आपातकलीन चिकित्सा सेवा बहाल रहेगी।
बैठक में पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ. अजय जयसवाल, रणविजय सिंह, सरयू प्रसाद गुप्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।