जयपुर । उदयपुर जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विश्व प्रसिद्ध दो दिवसीय मेवाड़ महोत्सव का आयोजन आगामी 11 अप्रैल से होगा। इस दौरान विविध सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन होगा जिसके जरिए लोक कला एवं संस्कृति का प्रदर्शन होगा जिससे देश-विदेश के पर्यटक रूबरू होंगे।
उपनिदेशक पर्यटन शिखा सक्सेना ने बताया कि मेवाड़ महोत्सव के दौरान 11 अप्रेल को सायं 4 से 6 बजे तक शहर में विभिन्न समाजों की गणगौर सवारी गणगौर घाट पहुंचेंगी। 6 से 7 बजे तक बंशी घाट से गणगौर घाट तक रॉयल गणगौर की सवारी प्रमुख आकर्षण का केन्द्र होगी। वहीं शाम को सांस्कृतिक संध्या व आतिशबाजी का आयोजन होगा। 10 अप्रेल को सायं 7 बजे गणगौर घाट पर सांस्कृतिक संध्या व विदेशी युगल के लिए राजस्थानी पोशाक प्रतियोगिता का आयोजन होगा। वहीं 11 से 13 अप्रेल को गोगुन्दा में ग्रामीण हाट बाजार के साथ सांस्कृतिक संध्या व आतिशबाजी का आयोजन होगा। महोत्सव के दौरान विशेष सजावट, आतिशबाजी, सांस्कृतिक संध्या, शाही गणगौर की सवारी, विदेशी युगल प्रतियोगिता, रोशनी व्यवस्था आदि आकर्षण होंगे। इसके अलावा अभिनव पहल के तहत इस वर्ष पर्यटन विभाग द्वारा विशेष योग्यजन और आर्थिक रूप से अशक्त विशिष्ट प्रतिभा रखने वाले बच्चों को भी मंच प्रदान किया जाएगा जिनको उनकी प्रस्तुतियों पर पर्यटन इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इस संबंध में मंगलवार 9 अप्रैल को कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल की अध्यक्षता में तैयारियों की समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन किया जाएगा।
विश्वप्रसिद्ध मेवाड़ महोत्सव का आयोजन 11 अप्रेल से
आपके विचार
पाठको की राय