बूथ स्तर पर भाजपा का ध्वज फहराया जायेगा - सुमित पचौरी
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के भोपाल जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी ने बताया कि 6 अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस पर भोपाल के सभी बूथों पर भारत माता, पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण किया जाएगा एवं पार्टी का ध्वज फहराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पार्टी स्थापना दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय पर विशेष सजावट की जाएगी। हर बूथ पर प्रवासी कार्यकर्ता पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी का गौरवशाली अतीत, विस्तार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार द्वारा देश व प्रदेश के विकास और गरीब कल्याण की योजनाओं में बारे में बतायेंगे। इस दौरान पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता प्रदेश के प्रत्येक बूथ पर 370 वोट बढाने और बूथ विजय पर चर्चा करेंगे। भाजपा स्थापना दिवस पर अनुसूचित जाति, जनजाति बस्ती में लाभार्थी संपर्क करेंगे एवं बूथ विजय अभियान के अंतर्गत बड़ी संख्या में सदस्यता अभियान भी चलाया जायेगा।
इस अवसर पर जिला महामंत्री रविंद्र यति जगदीश यादव, जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष महामंत्री गण उपस्थित थे।