जयपुर । भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव हमारे लोकतंत्र का मूल आधार है। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो जोधपुर द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी जोधपुर, पंचायत समिति शेखाला, महिला एवं बाल विकास विभाग सेतरावा के सहयोग से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर और ग्राम पंचायत कनोडिया पुरोहितान, में आयोजित मतदाता जागरूकता विचार गोष्ठी आयोजन किया गया।
पंचायत समिति शेखाला के विकास अधिकारी नाथू सिंह ने सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि 26 अप्रैल को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में मतदान अनिवार्य रूप से करें। विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन वर्मा ने प्रत्येक मत के महत्व के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की और 26 अप्रैल को अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान किया, साथ ही बूथ लेवल अधिकारियों ने कहा कि 18 साल से ऊपर के सभी नागरिक अपने मताधिकार का उपयोग करें।केंद्रीय संचार ब्यूरो जोधपुर के के. आर. सोनी ने आगामी 26 अप्रैल को हो रहे चुनाव में अनिवार्य रूप से मतदान का फर्ज निभाने की अपील की है। वोटर अपने संबंधित मतदान केन्द्र पर पहुंच कर अपनी पहचान का दस्तावेज दिखाकर अपना वोट डाल सकते हैं। और मतदाता वोटर आईडी कार्ड के अतिरिक्त भी चुनाव आयोग द्वारा मान्य किए गए 12 प्रकार के दस्तावेजों को दिखाकर भी मतदान कर सकते है ।
मतदान कर लोकतंत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें-सिंह
अगली खबर →
आपके विचार
पाठको की राय