जयपुर । अप्रैल के महीने में दिन का पारा प्रदेश के कई स्थानों पर 40 डिग्री को पार करने के बाद तपिश का एहसास कर चुका है, वही तापमान में उतार चढ़ाव का यह दौर शुक्रवार 5 अप्रैल से एक बार फिर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक कल 5 अप्रैल से राज्य में पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय होगा इस दौरान राज्य के ज्यादातर हिस्सों में तापमान सामान्य के आसपास ही बना रहेगा, यानी इस हफ्ते 9 अप्रैल तक टेंपरेचर में इजाफा नहीं होगा. हालांकि कुछ क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहेगा, तो जयपुर, सीकर और चूरू समेत आधा दर्जन जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इस दौरान जैसलमेर और आसपास के क्षेत्रों में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली और तेज हवा के साथ हल्की वर्षा की संभावना है।
प्रदेश में 5 अप्रैल से फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके कारण बारिश होने की संभावना है जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक 3 अप्रैल को शुरू हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो गया है। राजधानी जयपुर समेत अन्य जगहों पर बादलों की आवाजाही देखने को मिल रही है. वही 5 अप्रैल को फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसके कारण प्रदेश में कई जगह पर हल्की बारिश होने की संभावना है, तो वहीं कई जगह पर बादल छाए रहने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में उत्तरी भारत राज्यों के अलावा मध्य और दक्षिण भारत के राज्यों में गर्मी का असर तेज रहेगा. खासतौर पर राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ेगी. प्रदेश में पश्चिमी हिस्से में गर्मी का असर ज्यादा दिखेगा. इनमें जालौर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर और पाली जिले शामिल हैं। तापमान ज्यादा रहने की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने इन जिलों को रेड जोन में रखा है. अप्रैल से जून तक जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर, पाली, बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, भरतपुर, धौलपुर और करौली में पारा 40 डिग्री से ऊपर रहने की संभावना है. अप्रैल के दूसरे हफ्ते से तापमान सामान्य से ऊपर जाएगा और लू चलने की संभावना रहेगी।
राज्य में आज से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय