दमोह । दमोह जिले के जोगीडाबर गांव में खेत पर काम कर रहे एक युवक पर गुलबाग नामक जंगली जानवर ने हमला कर दिया। उसे बचाने के लिए उसका बड़ा भाई गुलबाग से भिड़ गया। दोनों पर उसने हमला कर दिया। गंभीर हालत में दोनों भाइयों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। कुम्हारी थाना क्षेत्र अंतर्गत जोगीडाबर गांव की यह घटना है। यहां का जंगल सगोनी वन परिक्षेत्र अंतर्गत आता है। जिला अस्पताल पहुंचे गंभीर रूप से घायल मुलाम पिता भूप सिंह आदिवासी, 30 वर्ष, ने बताया कि उसका छोटा भाई उमेश आदिवासी, 25 वर्ष, खेत पर किसानी का काम कर रहा था। इसी दौरान तेंदुए की तरह दिखने वाला गुलबाग आ गया। उसने उमेश पर हमला कर दिया। उसके चीखने की आवाज आई तो मुलायम अपने भाई को बचाने गुलबाग से भिड़ गया। इस दौरान उसने दोनों भाइयों पर हमला कर दिया। उन्होंने शोर मचाना शुरू किया तो अन्य ग्रामीण मौके पर आ गए। तब गुलबाग भाग गया और दोनों भाइयों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। इनका उपचार जारी है। दमोह डीएफओ महेंद्र सिंह उइके को खबर लगते ही उन्होंने तत्काल रेंजर अखिलेश चौरसिया को घायलों का उपचार कराने और उन्हें आर्थिक मदद करने के निर्देश दिए गए।
दमोह के जोगीडाबर गांव में छोटे भाई को बचाने गुलबाग से भिड़ गया बड़ा भाई, दोनों घायल
आपके विचार
पाठको की राय