जयपुर । पीएम मोदी आज चूरू आएंगे पीएम मोदी यहां बीजेपी कैंडिडेट देंवेद्र झाझडिय़ा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में बीजेपी के बड़े नेताओं के मैराथन दौरे शुरू हो गए हैं. पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तो, उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अब एक बार फिर लगातार 5 और 6 अप्रैल को 2 दिन पीएम मोदी राजस्थान के चूरू और पुष्कर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद 7 अप्रैल को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे।
हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अप्रैल को पहले नागौर में सभा होनी थी, लेकिन उनके कार्यक्रम में बदलाव करते हुए यह सभा पुष्कर में होने जा रही है। दरअसल चूरू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र झाझडिय़ा के समर्थन में चुनावी सभा करेंगे चूरु शेखावाटी संभाग की लोकसभा सीट है और विधानसभा चुनाव में शेखावाटी से बीजेपी का कोई खास अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा. ऐसे में पीएम मोदी की कोशिश होगी कि यहां से जनसभा करके न केवल चूरू लोकसभा सीट बल्कि उससे सटी हुई सीकर और झुंझुनू के मतदाताओं पर भी असर पड़े. यही वजह है कि मोदी की चूरु की सभा के लिए चूरु के साथ सीकर और झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र के सभी लोगों को बुलाया गया है बता दें कि चूरु में इस बार बीजेपी ने सांसद राहुल कस्वां का टिकट काटकर देवेंद्र झाझडिय़ा को अपना उम्मीदवार बनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अप्रैल को पहले नागौर में आने वाले थे, लेकिन अब नागौर की जगह पुष्कर में जनसभा करेंगे इसके लिए सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई है पुष्कर की जनसभा के जरिए भाजपा अजमेर और नागौर दोनों लोकसभा सीटों को साधने की कोशिश करेंगे. पार्टी ने इसके लिए दोनों ही लोकसभा क्षेत्र से लोगों को पीएम मोदी की सभा के लिए आमंत्रित किया है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी 7 अप्रैल को राजस्थान दौरे पर रहेंगे. राजनाथ सिंह बीकानेर के कोलायत और झुंझुनू के पिलानी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. बीजेपी की कोशिश है कि राजनाथ सिंह के जरिए राजपूत वोट बैंक पर पकड़ मजबूत की जाए. बताया जा रहा है कि राजनाथ सिंह के बाद केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य स्टार प्रचारक के भी दौर तय हो रहे हैं।
पीएम मोदी आज चूरू में जनसभा को करेंगे सम्बोधित
आपके विचार
पाठको की राय