भोपाल । प्रदेश के कर्मचारियों को 1 तारीख को मिलने वाला वेतन अभी तक नहीं मिला। इस कारण कर्मचारियों के समक्ष गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो गई हं।ै कर्मचारियों की बैंक की किस्त एवं बच्चों की स्कूल की फीस जमा नहीं हो पाई। मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच ने संचालक कोषालय मध्य प्रदेश को पत्र लिखकर मांग की है कि वेतन देयक स्वीकृत करके वेतन भुगतान करने की अनुमति जारी की जाए।
मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पांडे ने बताया कि शासन के आदेश है कि समस्त नियमित कर्मचारियों एवं अनियमित कर्मचारियों को माह की 1 तारीख को वेतन भुगतान कर दिया जाए। लेकिन लेखा अनुदान पारित होने के बावजूद भी राज्य कोषालय ने प्रदेश के 10 लाख कर्मचारियों को वेतन भुगतान करने की समुचित व्यवस्था नहीं की है। वेतन न मिलने के कारण कर्मचारियों को माह के प्रथम सप्ताह में गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं। इसका राज्य कोषालय एवं सरकार ने ध्यान नहीं रखा है। 1 तारीख को वेतन भुगतान न मिलने से नियमित कर्मचारी, अनियमित कर्मचारियों के साथ-साथ ही श्रमिक वर्ग में भी गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती है। मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच ने निर्णय लिया है कि राज्य कोषालय सात तारीख तक वेतन भुगतान करने के आदेश प्रसारित नहीं करेगी तो कर्मचारी मंच ध्याना आकर्षण प्रदर्शन करेगा।
वेतन न मिलने से कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय