भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री जुगलकिशोर बागरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित की है तथा ईश्वर से प्रार्थना की है कि वे दिवंगत आत्मा को शांति तथा उनके परिवार के सदस्यों को इस गहरे दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने शोक संदेश में कहा है कि श्री बागरी का निधन हम सबके लिए बहुत बड़ी क्षति है। वे एक सच्चे जनसेवक थे, जो जनता के दु:ख-दर्द को दूर करने के लिए सदा तत्पर रहते थे। उनकी कमी हमें सदा खलेगी।