बरेली । बरेली के कारोबारी और ठेकेदार रमेश गंगवार के डीडीपुरम स्थित सत्य साईं बिल्डर्स कार्यालय, आवास समेत शहर स्थित अन्य तीन ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है। आयकर अधिकारी बताते हैं कि यह कार्रवाई लखनऊ से आई टीमों ने की। स्थानीय स्तर पर भी कुछ अधिकारियों को कार्रवाई में शामिल किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आयकर टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है। रमेश गंगवार कंस्ट्रक्शन समेत अन्य व्यवसाय करते हैं। टीम ने कारोबारी के लखनऊ और काशीपुर स्थित ठिकानों पर भी छापे मारे गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रमेश गंगवार का कई ब्यूरोक्रेट्स के साथ करीबी संबंध भी बताया जा रहा है, जिसकी पड़ताल भी आयकर विभाग कर रहा है। याद हो कि बिल्डर्स के ठिकानों पर बीते दिनों जीएसटी ने भी छापा मारा था।
सत्य साईं बिल्डर्स के ठिकानों पर आयकर का छापा, जांच जारी
आपके विचार
पाठको की राय