जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में यूं तो आतंकी गतिविधियां थम गई हैं लेकिन आतंक के साथी कभी भी अपना सिर उठा लेते हैं। ऐसे ही आतंकियों के तीन साथियों को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बारामूला के सोपोर से गिरफ्तार किया है। इन पर आतंकियों को सहायता प्रदान का आरोप है। इनके पास से पुलिस को कई पुख्ता सबूत भी मिले हैं। पुलिस ने बताया है जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सैनिकों और सीआरपीएफ जवानों के साथ मिलकर फ्रूट मंडी से तीन संदिग्ध लोगों को चिन्हित किया। इस दौरान इन संदिग्धों ने वहां से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने इन्हें दबोच लिया। गिरफ्तार हुए लोगों की पहचान फैसल अहमद काचरू, बाबा यूसुफ निवासी सोपोर, आकिब मेहराज काना के रूप में हुई है।
आतंकी गतिविधि के आठ आरोपी गिरफ्तार
आपके विचार
पाठको की राय