भोपाल । 3 मार्च को मप्र के सीएम डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की मौजूदगी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा अपना नामांकन भरेंगे। इसके पहले सुबह नगर के छत्रसाल स्टेडियम में एक विशाल आम सभा आयोजित की जाएगी। जहां रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन भरा जाएगा।
दरअसल खजुराहो लोकसभा सीट के लिए भाजपा सहित इंडी गठबंधन व बसपा के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो गया है। अब तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। अब नामांकन के दौर में खजुराहो सांसद व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा 3 अप्रैल को पन्ना कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। नामांकन में सीएम डॉक्टर मोहन यादव और केंद्रीय कपड़ा, महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद रहेंगी। जो नगर के छत्रसाल पार्क में आयोजित विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे। वहीं लोकसभा प्रत्याशी वीडी शर्मा ने अपना वीडियो जारी कर लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से नामांकन रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील भी की है। इस दौरान भाजपा के लोकसभा संयोजक सदानंद गौतम, वनमंत्री व चंदला विधायक दिलीप अहिरवार, पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह, राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया, गुनौर विधायक राजेश वर्मा, पवई विधानसभा से विधायक पहलाद लोधी, मुड़वारा विधानसभा से संदीप जायसवाल और बिजराघवगढ़ विधानसभा से विधायक संजय पाठक, बरोहीबन्द प्रणव पांडेय भी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नामांकन वह विशाल आमसभा में मौजूद रहेंगे। भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी आशीष तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि खजुराहो लोकसभा से प्रत्याशी वीडी शर्मा अपना नामांकन पर्चा 3 अप्रैल को भरेंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव व स्मृति ईरानी भी शामिल होंगी।
लोकसभा प्रत्याशी वीडी शर्मा आज भरेंगे नामांकन
आपके विचार
पाठको की राय