रुद्रपुर । उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीट में दम भरने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्रपुर पहुंचे। मंगलवार को किच्छा रोड स्थित मोदी मैदान में भाजपा की ओर से विशाल शंखनाद रैली का आयोजन किया गया। रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शंखनाद रैली में जहां कांग्रेस पर निशाना साधा, वहीं लोगों से भावनात्मक ढंग से जुड़ने का काम किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच के आगमन पर पूरा पंडाल शंखनाद की ढंग से गूंज उठा चारों ओर मोदी मोदी के नारे लगने लगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रुद्रपुर में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तीसरे टर्म में वे भारत को दुनिया की तीसरी अर्थ व्यवस्था बनाएंगे और देश हित में कई बड़े निर्णय लेंगे। कहा कि मोदी मौज करने के लिए नहीं, बल्कि मेहनत करने के लिए पैदा हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशान चाहते हुए कहा कि पिछले दस सालों में उत्तराखंड में जितना विकास हुआ है उतना पिछले 60 सालों में नहीं हुआ। कहा कि जब नीयत साफ होती है तो ऐसे ही काम होते हैं। नीयत सही तो नतीजे सही। प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी ने भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत की गारंटी दी है। इससे देशवासियों की कमाई बढ़ेगी और नौकरी के नए अवसर मिलेंगे। कहा कि मोदी की गारंटी, मतलब पूरा होने की गारंटी। कहा कि किच्छा में सेटेलाइट एम्स की गारंटी को पूरा किया। केदारनाथ में उन्होंने आने वाला दशक उत्तराखंड का होने की गारंटी दी, जिसके तहत घर-घर सुविधाएं दी जाएंगी। मोदी ने कहा कि तीसरे टर्म में यह बेटा बड़ा काम करने जा रहा है। पीएम सूर्यधर बिजली योजना के तहत घर-घर सोलर सिस्टम लगाने के लिए सरकार सब्सिडी दे रही है। इसमें तीन सौ यूनिट फ्री बिजली मिलेगी और अतिरिक्त बिजली सरकार खरीदेगी। कहा कि दस सालों जो विकास हुआ है, वह ट्रेलर है। अभी बहुत कुछ करना है। देश को बहुत आगे लेकर जाना है। वह चाहते हैं कि केदार खंड की भांति मानस खंड से भी दुनिया परिचित हो। उत्तराखंड में पर्यटन और उद्योग की संभावनाएं हैं। बोले युवाओं का सपना ही मोदी का संकल्प है। उत्तराखंड से पलायन रुक गया है। उन्होंने कहा की मतदाताओं को मोदी के लिए नई ताकत और ऊर्जा देनी होगी। उत्तराखंड की पांचों सीटों पर भाजपा को विजय दिलानी होगी।
मोदी मौज करने के लिए नहीं, मेहनत करने के लिए पैदा हुए हैः नरेंद्र मोदी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय