छिंदवाड़ा । कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं पर सांसद नकुलनाथ की पत्नी प्रियानाथ ने कहा कि मुझे जब भी कोई मिलता है तो कहता कि दीदी आप हिम्मत कभी मत हारना। फिर मैं कहती हूं क्या मेरी शक्ल में कोई भय दिख रहा है आपको, हां मुझे दुख जरूर हुआ है और जब मैं अपने पिता कमलनाथ जी को देखती हूं तो और दुख होता है कि उन्होंने जिसे अपना समझा, जिन्हें हमेशा अपने परिवार के करीब बैठाया, अपना आशीर्वाद दिया और जब अग्नि परीक्षा का समय आया तब हमें धोखा मिला।
कार्यकर्ताओं से बोली- आप हमारी ताकत
प्रियानाथ ने चौरई में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आप हमारी असली ताकत है। हमारी असली बल और शक्ति तो यहां उपस्थित है और आपको यह विश्वास दिलाने आई हूं कि हम एक दिन नई ऊर्जा और क्रांति के साथ आगे बढ़ेंगे।