दमोह । दमोह रेलवे स्टेशन पहुंचने के पहले ही कोयले से भरी मालगाड़ी की एक बोगी में आग लग गई और धुआं उठने लगा। इसके बाद प्लेटफार्म क्रमांक एक से कुछ ही दूरी पर मालगाड़ी को रोका गया और फायर ब्रिगेड की मदद से कोयले की आग को बुझाया गया। इसके बाद मालगाड़ी को सागर की ओर रवाना किया गया। दमोह स्टेशन मास्टर मुकेश जैन ने बताया सोमवार की सुबह कोयले से भरी एक मालगाड़ी कटनी से बीना की ओर जा रही थी। बांदकपुर स्टेशन के समीप सुबह 10 बजे जब मालगाड़ी पहुंची तो कोयले की एक बोगी से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। तत्काल ही वहां के कर्मचारियों ने दमोह रेलवे स्टेशन पर सूचना दी और मालगाड़ी को दमोह स्टेशन पर रुकवाया।
पथरिया फाटक ओवर ब्रिज के समीप बोगी खड़ी कर दी गई, जिससे धुआं निकल रहा था तत्काल ही फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया और ओएसी लाइन बंद कर पानी की मदद से कोयले की आग को बुझाया गया। जब कोयले से धुआं निकालना पूर्ण रूप से बंद हो गया तो करीब 11 बजे मालगाड़ी को सागर की ओर रवाना किया गया कोई बड़ी हानि नहीं हुई समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।आरपीएफ से आरक्षक राजीव मिश्रा, कोतवाली से आरक्षक बृजेंद्र मिश्रा, सौरव जैन, मनोज पांडे और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौजूद रहे।